apoorva-mukhija
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अपूर्वा के बारे में वैसे तो अपूर्वा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है पर इंडियास गट लेटेंट शो की कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में आ रही है पर बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि अपूर्वा कौन है और यह क्या करती है आज हम आपको अपूर्वा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनको सुनके आप हैरान रह जाएंगे और इसके अलावा इनकी लाइफ स्टाइल बायोग्राफी इनकम और फैमिली के बारे में भी आपको बताएंगे

अपूर्व मुखीजा का पूरा नाम
इनका पूरा नाम है अपूर्वा मुखीजा इनका जन्म 28 जुलाई 2001 को न्यू दिल्ली में हुआ और 2025 के हिसाब से इनकी एज है 24 इयर्स और यह प्रोफेशन से एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और एक मॉडल है
अपूर्व मुखीजा का YOUTUBE करियर
अपूर्वा ने मात्र 18 साल की उम्र में अपना खुद का एक youtube चैंनल बनाया और इनके वीडियोस ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आने लगे जिसकी वजह से इनकी पॉपुलर धीरे-धीरे बढ़ने लगी
अपूर्व मुखीजा का एजुकेशन
अगर बात करी जाए इनकी एजुकेशन के बारे में तो इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत हरियाणा से की और कॉलेज की पढ़ाई मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से की और वहां से इन्होंने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस की हासिल की
अपूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के साथ-साथ एक बहुत बड़ी वेब डेवलपर भी रह चुकी है जिसकी वजह से यह बहुत सारी कंपनीज में जॉब भी किया करती थी जैसे कि 2021 में इन्होंने स्पार्क्स फाउंडेशन नाम की कंपनी से अपनी जॉब स्टार्ट की फिर एम एक ट टक नाम की ऑनलाइन वीडियो ऐप की कंपनी में मार्केटिंग टीम में काम किया फिर कोड मैथ्स नाम की कंपनी में एज अ फुल स्टेक वेब डेवलपर भी काम किया इसके बाद इन्होंने स्विगी डाइन आउट कंपनी को जवाइन किया और वहां पर सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम में काम किया
अपूर्व मुखीजा के instagram से कितना कमाती है
इसके बाद 2021 में अपूर्वा ने instagram में अपूर्वा टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुई जिससे ये स्पॉन्सर से लाखों कमती है
अपूर्व मुखीजा के टीवी सीरीज से कितना कमाती है
अपूर्वा एक हिंदी टीवी सीरीज में नजर आई जिसका नाम था हुज योर गायनेक जिसमें इन्होंने अक्षता का किरदार निभाया था nike’s amazon2 में द ट्रेटर्स नाम की हिंदी टीवी सीरीज में भी नजर आई अपूर्वा बहुत से फैशन शोज में एज अ मॉडल रैंप वॉक करती हुई भी नजर आ चुकी है
अपूर्व मुखीजा की नेट वर्थ
फिलहाल अपूर्वा किड नाम से अपना एक और चेंनल है जिससे ये लाखो कमा लेती है और अगर बात करी जाए इनकी नेटवर्थ के बारे में तो इनकी टोटल नेट वर्थ है 40 करोड़ हो सकती है
Q अपूर्व मुखीजा क्या करती है?
इंस्टाग्राम पर कॉमेडी, फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट बनाने वाली है
Q अपूर्व मखीजा की उम्र कितनी है?
इनका जन्म 28 जुलाई 2001 को न्यू दिल्ली में हुआ और 2025 के हिसाब से इनकी एज है 24 इयर्स है
Q अपूर्व मखीजा की कुल संपत्ति कितनी है?
इनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है
Q अपूर्व मुखीजा कितना कमाती है?
अपूर्वा प्रतिदिन ₹2.5 लाख तक कमाती हैं
Q अपूर्व मुखीजा इंस्टाग्राम रील का कितना चार्ज करती हैं।
एक इंस्टाग्राम रील के लिए ₹6 लाख चार्ज करती हैं।
रीवा अरोड़ा एक्टिंग और इंस्टाग्राम से कितना कमाती है और क्या है इनकी नेटवार्थ