Angel Rai
दोस्तों आज हम एंजल रॉय की बायोग्राफी के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए देर ना करते हुए शुरू करते हैं

एंजल रॉय का जन्म
एंजल का जन्म 7 मार्च 1998 को दिल्ली में हुआ है जनवरी 2024 में इनकी उम्र 26 साल और 10 महीने हो चुकी है फिलहाल ये अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं दोस्तों एंजल की फैमिली में मम्मी पापा और एक भाई है इनकी मां का नाम रीता रॉय पिता का नाम सूरज प्रकाश रॉय और भाई का नाम आर्यन रॉय है
एंजल रॉय का एजुकेशन
एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के शांति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल से की है उसके बाद यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कर चुकी हैं दोस्तों एंजल प्रोफेशन से सिंगर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस हैं
एंजल रॉय के करियर की शुरुआत
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर की थी एंजल को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था इसीलिए घर वालों ने इन्हें बचपन से ही म्यूजिक क्लास भेजना शुरू कर दिया था इन्होंने स्कूल कॉलेज में कई सिंगिंग कंपटीशन जीते हैं और उसके बाद इन्होंने कई बड़े स्टेज शो भी किए हैं फिर एंजल सिंगर बनने का सपना लेकर मुंबई आ गई साल 2018 में इनका पहला सॉन्ग जब छाए मेरा जादू रिलीज हुआ लेकिन उस सॉन्ग से इन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली कई ऑडिशन देने के बाद इन्हें जी की तरफ से एक नजर सॉन्ग में सिंगिंग और एक्टिंग करने का मौका मिला गाना रिलीज होने के बाद एंजल को पता चला कि गाना बनाने से कुछ नहीं होता उसका प्रमोशन भी करना होता है सॉन्ग को प्रमोट करने के लिए जब इन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस से बात की तो व इसके लिए बहुत ज्यादा चार्ज कर रहे थे उसके बाद एंजल की मां ने इन्हें खुद से सोशल मीडिया पर गाना प्रमोट करने की सलाह दी बाकी बात मानकर यह सॉन्ग में अपनी आवाज दे चुकी हैं और एक्टिंग भी कर चुकी हैं
एंजल रॉय का इंस्टाग्राम और यूट्यूब
दोस्तों इनकम की बात करें तो एंजल सिंगिंग एक्टिंग ट ब्रांड प्रमोशन और कोलिप से मिलियंस में अर्न करती हैं फॉलोअर्स की बात करें तो एंजल के instagram2 5.7 मिलियन फॉलोवर हैं इनकी आईडी का यूजर नेम एंजल राय 07 है youtube4 3.9 लाख सब्सक्राइबर हैं
FAQ
Q एंजल रॉय का नेटवार्थ
अगर बात करे इनके नेटवार्थ की तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब से ये अच्छा कमती है जिससे इनकी नेटवार्थ करोड़ो में हो सकती है
Q एंजेल राय कौन हैं?
एंजेल राय एक भारतीय गायिका, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
Q एंजेल राय का असली नाम क्या है?
उनका असली नाम एंजेलिना राय ही है
Q एंजेल राय के शौक क्या हैं
शौक = मेकअप आर्टिस्ट 💄 और मॉडल 👸 पसंदीदा खाना = केक 🍰 और नूडल्स 🍜
Q एंजेल राय कितना कमाती है?
सितंबर 2025 में, @angelrai007 की अनुमानित मासिक आय 5 लाख रुपए है जिससे ये साल का 40 से 50 लाख रुपये कमती है