Khan Sir
दोस्तों पटना के प्रसिद्ध खान सर को कौन नहीं जानता है उनका नाम देश के टॉप शिक्षकों में गिना जाता है खान सर मुख्य रूप से पटना में अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं और उनके पास लाखों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं ऑफलाइन हो या ऑनलाइन क्लासेस हो खान सर दोनों माध्यमों में प्रसिद्ध हैं दोस्तों खान सर को लेकर एक अवाद तेजी से वायरल हुई थी आज हम खान सर के बारे में जानते है

खान सर का जन्म
खान सेर का जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था खान सर का असली नाम फैजल खान बताया जाता है हालांकि कई लोग उनका नाम अमित सिंह होने का दावा करते हैं ऐसे में उनका असली नाम अभी तक रहस्य बना हुआ है दोस्तों खान सर ने 2019 में कोविड के कारण अपनी कोचिंग बंद होने के बाद खान सर ने खान सर जीके जीएस के नाम से अपना एक यूट्यूब चेंनल बनाया जिसके बाद इनके विडीओ वायरल हो गए और ये फेमस हो गए
खान सर स्टूडेंट के समर्थन में
कि उन्हें पटना में बी बीपीएससी परीक्षा नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया था दरअसल खान सर नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट के दौरान स्टूडेंट के समर्थन में घटना स्थल पर पहुंचे थे हालांकि खान सर को हिरासत में लिए जाने की खबर केवल अफवा थी जिसे खुद पटना पुलिस ने नकार दिया है
खान सर कितनी फीस लेते है
दोस्तों बिहार बीपीएससी की तैयारी के लिए खान सर की कोचिंग में फाउंडेशन बैच के लिए लगभग 15000 की फीस के तौर पर देने होते हैं इसके अलावा खान सर की कोचिंग में नीट की तैयारी कराई जाती है इसके लिए खान सर की कोचिंग में एक साल की फीस 50000 के लगभग होती है
खान सर की नेटवार्थ
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान सर की नेटवर्थ करीब 5 करोड़ की बताई जाती है उनकी एक महीने की कमाई 18 से 20 लाख की होती है और एक दिन की कमाई की बात की जाए तो 20000 के आसपास होती है
FAQ
Q खान सर का असली नाम क्या है?
खान सर का असली नाम फैजल खान है
Q खान सर किस धर्म का है?
खान सर मुस्लिम धर्म से आते है
Q खान सर की पत्नी का नाम क्या है?
खान सर की पत्नी एएस खान का पूरा नाम ऐमन सिद्दीकी उर्फ जीनत है.
Q खान सर का घर कहाँ है?
खान सर का घर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी नगर पंचायत के डोमडीह वार्ड नंबर 1 में रहटर हैं
Q खान सर अभी कहाँ रहते हैं?
अभी ओ पटना में रहते है
Q खान सर की 1 महीने की कमाई कितनी होती है
महीने में 15-20 लाख कमाते हैं खान सर
Q खान सर के यूट्यूब चेंनल का क्या नाम है
इनके यूट्यूब चैंनल का नाम Khan GS Research Centre है