Ajay Devgan
वैसे तो बॉलीवुड में स्टार्स की कोई कमी नहीं लेकिन इन सब में से एक ऐसा सुपरस्टार भी है जो 90 दसक से लेकर अब तक करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की शुरुआत में मेकर्स ने इसकी लुक और पर्सनालिटी को देखते हुए कहा कि यह कभी हीरो नहीं बन सकता। मगर जब इन्होंने अपनी पहली मूवी रिलीज़ की तो वह सुपरहिट साबित हुई। हम अजय देवगन की लाइव जर्नी के साथ-साथ इनका लाइफस्टाइल, कार कलेक्शन, हाउस, वाइफ, फैमिली, इनकम नेटवर्थ और तमामतर जानकारी के बारे में जानेंगे।

अजय देवगन का जीवन परिचय
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को न्यू दिल्ली में हुआ। अजय एक अदाकार फैमिली में पैदा हुए। इनके पिता एक एक्शन कोरियोग्राफर थे और इनकी मां एक फिल्म प्रोड्यूसर थी। लेकिन शुरू में अजय को एक्टर नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर बनना था।
अजय देवगन की फेमली
चलिए दोस्तों, अब आपको अजय की फैमिली से मिलवाते हैं। अजय के पिता का नाम लाते वीरू देवगन है। इनकी मां का नाम वीना देवगन है। अजय का एक भाई और एक बहन भी है। भाई का नाम अनिल देवगन और बहन का नाम नीलम देवगन है। मेरिटल स्टेटस की बात करें तो साल 1999 को अजय ने काजोल से शादी की। काजोल को तो आप सब जानते होंगे जो बॉलीवुड की एक मशहूर तरीन एक्ट्रेस रह चुकी है। इस जोड़े का एक बेटा और एक बेटी भी है। बेटी का नाम नाइससा और बेटे का नाम योग है।
अजय देवगन का फ़िल्मी करियर
अजय देवगन अपने पिता के कहने पर इन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया। 1991 को इन्होंने अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में कदम रखा। 3 करोड़ बजट की इस फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया। 1992 को इनकी दूसरी फिल्म आती है जिगर और इनकी यह फिल्म भी सुपरहिट साबित होती है। दूसरी फिल्म भी हिट साबित होने पर अजय को मजा आ गया था। जिसके बाद 1993 को इन्होंने एक साल में आठ मूवी रिलीज किए लेकिन यह सारी फिल्में फ्लॉप और एवरेज रही। इसके बाद 1994 को इनकी फिल्म आती है दिलवाले। यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है और यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
अजय देवगन कितना चार्ज करते है
इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म करती है। अजय एक फिल्म में काम करने के 80 से 100 करोड़ तक चार्ज करता है। इसके अलावा फिल्म हिट होने पर इसे एक्स्ट्रा और भी पैसे दिए जाते हैं जिससे इनकी कमाई डबल हो जाती है। अजय का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम अजय देवगन फिल्म है। अजय इस प्रोडक्शन हाउस से इयरली 50 करोड़ तक कमा लेता है।
अजय देवगन की कार कलेक्शन
अजय की वन ऑफ द मोस्ट फेवरेट एंड एक्सपेंसिव कार rolls royce कोन। यह एक अल्ट्रा लग्जरियस कार है और यह कार इंडिया में कुछ ही सेलिब्रिटीज के पास है। इस कार को अजय ने 2023 में खरीदा था। अजय की इस कार की प्राइस 7 करोड़ है। दूसरी इनके पास है मजे क्वार्टर बॉट। ये एक स्पोर्ट्स कार है जिसे स्पेशली स्पीड के लिए बनाया गया है। ये कार सिर्फ 5 सेकंड में 100 कि.मी. की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की प्राइस ढाई करोड़ है। तीसरी इनके पास है BMW 7 सीरीज। यह काफी मॉडर्न डिज़ाइन की कार है और अजय को ज्यादातर इसी कार में देखा जाता है। इस कार की प्राइस 1 करोड़ 80 लाख है। अगली है इनके पास Mercedes Benzenzl जिसकी प्राइस 1 करोड़ 70 लाख है। इसके अलावा अजय के पास है Rang Rover, Audi Q7, Ayundai और Toyota Fortuner भी है।
अजय देवगन का घर
मुंबई में इनका एक बड़ा खूबसूरत घर है जो काफी बड़े एरिया पर फैला हुआ है। इसका नाम अजय ने शिव शक्ति रखा है। इस घर की सबसे खास बात यह है कि इसे समंदर के किनारे पर बनाया गया है जहां आप इसकी बालकनी से समंदर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। अंदर इस हाउस का इंटीरियर भी बहुत ही लग्जरियस है जो कि अंदर यह हाउस किसी महल से कम नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाउस की प्राइस 60 करोड़ है। इसके अलावा अजय का लंदन में भी एक वेला है। अजय अक्सर छुट्टियों पर वहां वक्त गुजारने जाते हैं। अजय की लंदन हाउस की प्राइस 55 करोड़ है। अजय का गोवा में भी एक वेला है। यह वेला काफी बड़े एरिया पर बनाया गया है। जिसमें जिम स्विमिंग पूल गार्डन और छोटी-मोटी जरूरत की तमामतर फैसिलिटीज मौजूद है। इस वेला की प्राइस 12 करोड़ है।
FAQ
Q अजय देवगन ने कितनी पढ़ाई की है?
अजय देवगन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल से पूरी की और उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया
Q अजय देवगन की सैलरी कितनी है?
अजय देवगन की फीस हर फिल्म के हिसाब से बदलती है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्मों के लिए40 करोड़ रुपये जबकि ‘सिंघम अगेन’ के लिए 35 करोड़ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स में प्रॉफिट के हिसाब से पैसा लेते है
Q अजय देवगन किस धर्म के हैं?
वे पारंपरिक रूप से हिंदू धर्म का पालन करते हैं, शैव धर्म से जुड़ाव रखते हैं
Q अजय देवगन का बिजनेस क्या है?
देवगन एक प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन एफफिल्म्स के मालिक हैं
Q अजय देवगन की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?
अजय देवगन की सबसे महंगी फिल्मों की बात करें तो, अगर बजट की बात करें तो उनकी फिल्म RRR (जिसमें उनका कैमियो था) सबसे महंगी है
Q अजय देवगन की कुल संपत्ति कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 550-600 करोड़ रुपये है
Khan Sir कितना कमाते है यूट्यूब और ऐप से और क्या है इनकी नेटवार्थ