Allu Arjun Biography
दोस्तों तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी कई फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग के लिए फिल्म फेयर और नंदी अवार्ड जीत चुके हैं यह तो सभी जानते हैं कि अल्लू अर्जुन बेस्ट लग्जरी लाइफ जीते हैं वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जानामाना चेहरा है इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता खूब शोहरत कमाई नाम कमाया इसके साथ-साथ दौलत भी बहुत कमाई इनके पास आलीशान बंगले महंगी कारें कीमती घड़िया और न जाने क्या-क्या है

Allu Arjun Biography
सबसे पहले अल्लू अर्जुन की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर एक नजर डालते हैं दोस्तों अल्लू अर्जुन साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं अल्लू अर्जुन ने फिल्म गंगोत्री से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन को पहचान तो मिली लेकिन स्टारडम उन्हें फिल्म आर्य से मिला इसके बाद इन्होंने टॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी अल्लू अर्जुन भले ही साउथ इंडस्ट्री में काम करते हो लेकिन उनके अभिनय की तारीफ पूरे देश में की जाती है इनके फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी है जिस वजह से व एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं
अल्लू अर्जुन का घर
बात करे अल्लू अर्जुन के घर की तो यह काफी एक्सपेंसिव हाउस है दोस्तों कम ही लोग जानते हैं कि अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में भी एक बंगला है जिसकी कीमत ₹1 करोड़ से भी ज्यादा है अल्लू अर्जुन के इस घर का इंटीरियर डिजाइन आमीर और हमीदा ने तैयार किया है इसके अलावा आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में ही एक और बंगला है उनका यह बंगला दो मंजिला है जो पेड़-पौधों से घिरा हुआ है उनके इस घर में वह सभी फैसिलिटी है जो एक लेविस लाइफस्टाइल के लिए जरूरी होती है
अल्लू अर्जुन कार कलेक्शन
अब बात करते हैं अल्लू अर्जुन की एक्सपेंसिव कार कलेक्शन के बारे में दोस्तों अल्लू अर्जुन की लाइफस्टाइल की शोभा बढ़ाने के लिए उनके गैरेज में कई महंगी और कीमती गाड़ियां खड़ी है जिनकी कीमत भी करोड़ों रुपए में है आज हम आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन की एक्सपेंसिव कार कलेक्शन के बारे में नंबर वन volvo mercedes 1.11 करोड़ की नंबर फाइव r r वग इस कार की प्राइस है 144000 यूएस डलर और इंडियन करेंसी में 2.13 करोड़ नंबर सिक्स पर है
अल्लू अर्जुन क्लॉथ और वॉच
अल्लू अर्जुन क्लॉथ और वॉच कलेक्शन की तो वह इनके पास काफी महंगे है वह अपने क्लॉथ और वॉच पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं इनके पास कई एक्सपेंसिव वॉच का कलेक्शन है नंबर वन कैटियर सेंस 100 एक्सल जिसकी कीमत है 4.44 लाख नंबर टू हबल बिग बैंग स्टील कार्बन जिसकी कीमत है 10.25 लाख नंबर थ्र ग्राम कनो फाइटर जीएमटी इस वच की प्राइस है 7.38 लाख नंबर फोर बेलिंग एवेंजर हरिकेन 45 जिसकी कीमत है 4.51 लाख नंबर फाइव पर है बिलिंग नेवी टीमर b01 क्रोनोग्राफ 43 और यह अल्लू अर्जुन की सबसे महंगी वॉच है जिसकी कीमत है 15.60 लाख दोस्तों अब बात करते हैं
अल्लू अर्जुन का प्राइवेट जेट
अल्लू अर्जुन के प्राइवेट जेट के बारे में अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेडी संग शादी के बाद एक निजी जेट खरीदा था जो कि करीब छह सीटों वाला है और इस प्राइवेट जेट को खरीदने के बाद वो उन चुनिंदा साउथ एक्टर्स की लिस्ट में आ गए जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है इस प्राइवेट जेट से अलू अर्जुन अपनी फिल्मों के प्रमोशन और अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं आपको बता दें कि इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 80 करोड़ बताई जाती है
अल्लू अर्जुन की वैनिटी वेन
अब बात करते हैं अल्लू अर्जुन की वैनिटी वन के बारे में दोस्तों अल्लू अर्जुन ने इस वैनिटी वन को साल 2019 में खरीदा था और इसका नाम फलकन रखा था यह वैनिटी वैन ब्लैक कलर की है और बाहर से देखने में शानदार लगती है वैनिटी वैन के अंदर लग्जरी सुविधाओं की बात करें तो आराम करने वाली चेयर के साथ लेविस और मॉडर्न बाथरूम भी है आपको बता द कि इस वैनिटी वन में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी है और कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि इसकी कीमत 1 ₹ करोड़ है इस वैनिटी वन में हाईटेक एलईडी लाइट्स लगी हुई है अंदर काफी स्पेस है टीवी देखने की भी सुविधा है
अल्लू अर्जुन की इनकम
अब बात करते हैं अल्लू अर्जुन की इनकम और नेटवर्थ के बारे में दोस्तों इस वक्त अल्लू अर्जुन सबसे चहते स्टार्स में से एक है जिनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है और हिंदी ऑडियंस का भी काफी ज्यादा प्यार मिलता है जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अल्लू अर्जुन एक फिल्म में काम करने के लिए ₹ करोड़ चार्ज करते हैं
अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ
इसके अलावा अल्लू अर्जुन ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं अगर बात करें अल अर्जुन की संपत्ति की तो आपको बता दें कि यह फिलहाल 2022 में 48 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि 3354 करोड़ की संपत्ति के मालिक है
Sofia Ansari Income : जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?