jubin nautiya
दोस्तों जुबिन नौटियाल को कौन नहीं जानता जुबिन नौटियाल एक प्रसिद्ध गायक है इन्होंने अपनी गायकी का परचम पूरे विश्व में फैलाया है भारत में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो जुबिन नौटियाल को ना जानता हो

जुबिन नौटियाल का जन्म
जुबिन नौटियाल का जन्म चौथा जो 1989 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था जो भी नौटियाल ने अपने स्थानीय भाषा जौनसारी कुमाऊंनी-गढ़वाली के साथ-साथ तमिल तेलुगू और अन्य भाषाओं में भी गीत गाए हैं इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी बहुत से हिट गाने गाए हैं
जूही ने सलमान खान शाहिद कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है जो भी अनुसार 2011 में एक्सपेक्टर नामक एक टीवी म्यूजिकल रियलिटी शो में भाग लिया और इसमें उन्होंने टॉप-25 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई जो भी ने अपनी गायकी के दम पर बहुत से पुरस्कार अपने नाम किए हैं जो मैंने एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं जुबीन का गाना आते ही कुछ ही पलों में करोड़ों व्यूस पा लेता है
जुबिन नौटियाल गाने का कितना चार्ज करते और क्या है नेटवार्थ
बात की जाए इन के गाने के चार्ज के बारे में तो एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि जुबिन नौटियाल अजय गाने का लगभग 15 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं और बात लेते इनकी नेटवार्थ की तो जुबिन की नेटवार्थ 120 करोड़ रुपये है
FAQ
Q जुबिन नौटियाल कौन थे?
जुबिन नौटियाल एक लोकप्रिय भारतीय पार्श्व गायक (playback singer) हैं
Q जुबिन नौटियाल की शो फीस कितनी है
जुबिन प्रति गीत लगभग 17-19 लाख रुपये लेते हैं
Q जुबिन नौटियाल की कुल संपत्ति कितनी है?
उनकी कुल संपत्ति $16 मिलियन (लगभग 130 करोड़ रुपये) तक बताई गई है
Q जुबिन नौटियाल का घर कहां है?
मुंबई के मड आइलैंड में एक आलीशान अपार्टमेंट में है
Q जुबिन नौटियाल ने कितने गाने गाए हैं
जुबिन नौटियाल ने अपने करियर में 300 से ज़्यादा गाने गाए हैं
Q जुबिन नौटियाल का पहला गाना कौन सा था?
जुबिन नौटियाल का पहला बॉलीवुड गाना फिल्म “सोनाली केबल” (2014) का “एक मुलाकात” (Ek Mulaqat) है