Vidya Balan
वो कहते हैं सोने की चमक तब निखर कर आती है जब उसको अच्छी तरह से तराशा जाता है बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही कलाकार हैं जिनकी चमक आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कायम है सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत की वजह से जिनमें से एक नाम है विद्या बालन का दोस्तों विद्या बालन को तो आप सब जानते ही होंगे यह एक एक्ट्रेस है आज उनकी लाइफ स्टाइल एंड लव स्टोरी बताने वाले हैं

विद्या बालन का जन्म
विद्या बालन का जन्म एक जनवरी 1979 को मुंबई महाराष्ट्र इंडिया में हुआ और 2021 के हिसाब से 42 साल की है विद्या ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ऐड थ्री गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई से की और इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की है ऐसी जेवियर्स कॉलेज मुंबई से और दोस्तों इनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन ए master-degree इन सोशियोलॉजी
दोस्तों विद्या बालन में बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में एंट्री कर ली थी और यह शबाना आजमी और माधुरी दीक्षित को अपना इंस्पिरेशन मानती थी और जब यह 16 साल की थी जब इन्होंने एकता कपूर की सीरीज हम पांचवें काम किया जिसमें इन्होंने राधिका का किरदार निभाया
विद्या बालन के करियर
विद्या बालन के करियर के बारे में दोस्तों जब यह अपने पढ़ाई कर रही थी तब उसी दौरान इन्होंने डेब्यु के 2000 में फिल्म मलयालम चक्रम से जिम में इन के ऑपोज़िट मोहनलाल थे यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई और फिर तीन साल बाद यानी 2003 में इन्होंने बंगाली में डेब्यू किया फिल्म भालो ठेको से और यह फिल्म आते ही हिट हो गई जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डे उड़िया फिल्म परिणीता से 2005 में और इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला
और साल 2006 में इन्होंने काम किया संजय दत्त के साथ फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में जिसमें इन्होंने जानवी का किरदार निभाया और इसके बाद जो या साथ में इन्होंने लगातार छह फिल्मों में काम किया और उसके बाद इन्होंने बहुत सारी फिल्में की
विद्या बालन की फैमिली
आपको विद्या बालन की फैमिली से सुनिए फादर का नाम है पीआर बालन और उनकी मदद का नाम है सरस्वती बालन और उनकी एक बहन भी है जिनका नाम है प्रिया बालन और बात करेंगे हस्बैंड के बारे में तो दोस्तों इन्होने 2012 में शादी की फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से हैं
विद्या बालन का घर
अब बात करते हैं विद्या बालन का घर के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जबरन अपने हस्बैंड के साथ मुंबई में रहती है जैसा कि आप इन पिक्चरों में इनका घर देख सकते हैं
विद्या बालन के पास कार
दोस्तों इनके पास कार है मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी 304 मैट्रिक जिसकी कीमत है लगभग साठ लाख रुपए और दूसरी कारण के पास है मर्सिडीज बेंज की 350 जिसकी कीमत है 80 लाख रुपए वही बात करें
विद्या बालन इनकम और नेथवार्ट
विद्या बालन के इनकम के बारे में तो दोस्तों विद्या बालन एक फिल्म करने के लिए लेती है 10 करोड़ रुपए और एक ब्रैंड को इंडॉर्स करने के लिए लेती है लगभग एक करोड़ पर अब बात करते हैं उनके नेटवर्क के बारे में तो दोस्तों इनका नेटवर्क है लगभग 210 करोड़ रुपए है
FAQ
Q विद्या बालन कौन हैं?
विद्या बालन एक भारतीय अभिनेत्री हैं
Q विद्या बालन की पहली फिल्म कौन सी थी?
विद्या बालन की पहली फिल्म 2003 की बंगाली फिल्म ” भालो ठेको” (Bhalo Theko) थी
Q विद्या बालन की बहन कौन हैं?
विद्या बालन की बहन प्रियामणि है
Q विद्या बालन का घर कहाँ है?
विद्या बालन का घर मुंबई के जुहू में समुद्र के किनारे एक खूबसूरत घर में रहते हैं
Q विद्या बालन की कुल संपत्ति कितनी है?
विद्या बालन की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 136 करोड़ रुपये है